राजस्थान की स्थिति एवं विस्तार Questions

राजस्थान की स्थिति एवं विस्तार Questions

  • राजस्थान की अंतर्राष्ट्रीय सीमा की लंबाई लगभग कितनी है - 1070 किलोमीटर
  • किस जिले की सीमा गुजरात से स्पर्श नहीं करती है - प्रतापगढ़ की
  • राजस्थान का क्षेत्रफल भारत के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है - 10.41%
  • राजस्थान के कौन से जिले अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित है - गंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर तथा बाड़मेर
  • जैसलमेर की पाकिस्तान के साथ लगने वाली अंतर्राष्ट्रीय सीमा की लंबाई कितनी है - 464 किलोमीटर
  • श्रीगंगानगर की पाकिस्तान के साथ लगने वाली अंतरराष्ट्रीय सीमा की लंबाई कितनी है - 210 किलोमीटर
  • बाड़मेर की पाकिस्तान के साथ लगने वाली अंतरराष्ट्रीय सीमा की लंबाई कितनी है - 228 किलोमीटर
  • क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे बड़ा जिला कौन सा है - जैसलमेर
  • बीकानेर की पाकिस्तान के साथ लगने वाली अंतरराष्ट्रीय सीमा की लंबाई कितनी है - 168 किलोमीटर
  • राजस्थान राज्य की आकृति कैसी है - विषम चतुर्भुज आकार
  • राजस्थान की पूर्व से पश्चिम की लंबाई लगभग कितनी है - 869 किलोमीटर
  • राजस्थान की किस देश के साथ लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमा लगती है - पाकिस्तान के साथ
  • राजस्थान के वे जिले जिंदगी संपूर्ण राजनीतिक सीमा पड़ोसी जिलों की सीमा से लगती है - राजसमंद, दोसा
  • मरुस्थलीकरण का प्रसार राजस्थान से किन राज्यों की ओर हो रहा है - दिल्ली, हरियाणा, मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश
  • राजस्थान की सर्वाधिक लंबी अंतर राज्य सीमा किस राज्य से लगती है - मध्य प्रदेश से (1600 किलोमीटर)
  • राजस्थान के वे जिले जो अंतरराष्ट्रीय एवं अंतर राज्य दोनों प्रकार के सीमा रेखाएं बनाते हैं - श्री गंगानगर एवं बाड़मेर जिले
  • राजस्थान से कितने भारतीय राज्यों की सीमा मिलती है - पांच
  • राजस्थान की दक्षिणी पूर्वी सीमा पर स्थित पड़ोसी राज्य का नाम क्या है - मध्य प्रदेश
  • कर्क रेखा राजस्थान के किन जिलों से होकर गुजरती है - बांसवाड़ा एवं डूंगरपुर
  • राजस्थान के किस जिले की सीमा अधिकतम जिलों को स्पर्श करती है - पाली जिले की सीमा
  • क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे छोटा जिला कौन सा है - धौलपुर