घग्गर नदी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी। Ghaggar River GK in Hindi

घग्गर  नदी GK in Hindi :-

घग्गर नदी का उद्गम स्थल  हिमाचल प्रदेश की शिवालिक पहाड़ी  (कालका माता के मंदिर के पास) से होता है ।घग्गर नदी को नट नदी/मृत नदी/सोतर नदी/सरस्वती नदी/द्वेषवती नदी/राजस्थान का शौक/लेटी हुई नदी आदि उपनाम से जाना जाता है घग्गर नदी  राजस्थान में  हनुमानगढ़ के टीवी नामक स्थान से प्रवेश करती है । जहां से थोड़ी दूर  तलवाड़ा झील ( राजस्थान की सबसे नीची झील) का निर्माण करती है । यह नदी आंतरिक प्रवाह की दृष्टि से सबसे लंबी नदी है । नदी की कुल लंबाई 465 किलोमीटर है । घग्गर नदी का राजस्थान में बहाव क्षेत्र नाली या पाट कहलाता है । इस नदी के मुहाने पर कालीबंगा सभ्यता विकसित है । राजस्थान के हनुमानगढ़ जंक्शन का धरातल उसके पास की नदी के पेटे के स्तर से भी नीचे है। घग्गर नदी का अंतिम स्थान फोर्ट अब्बास (पाकिस्तान) है पाकिस्तान में घग्गर नदी का बहाव क्षेत्र हकरा कहलाता है।
Tags: Ghaggar nadi gk tricks, Ghaggar rivar gk, rajasthan nadiya trick, rajasthan ki nadiyon ki short trick, ghaggar ki sahayak nadiya ki short trick.