माही नदी GK in Hindi :-
माही नदी का उद्गम मध्य प्रदेश के धार जिले की अमरोरु पहाड़ी के सरदारपुरा के निकट मेहंद झील से होता है। माही नदी को कंठल की गंगा/आदिवासियों की गंगा/दक्षिणी राजस्थान की स्वर्ण रेखा/बागड़ की गंगा आदि उपनामों से जाना जाता है। माही नदी कर्क रेखा को दो बार पार करती है। इस नदी पर बेणेश्वर (डूंगरपुर) में एक त्रिवेणी संगम स्थित है जिसमें माही नदी, सोम नदी व जाखम नदी मिलती है सुजलाम सुफलाम क्रांति का संबंध माही नदी से है। माही नदी की कुल लंबाई 576 किलोमीटर है। माही नदी राजस्थान के डूंगरपुर व बांसवाड़ा जिलों की सीमा का निर्धारण कर उन्हें अलग करती है। लोधीसर का नाका माही नदी पर डूंगरपुर में स्थित है। माही नदी राजस्थान में 171 किलोमीटर तक बहती है।Tags : Mahi river gk, mahi ndi gk, mahi nadi gk tricks, mahi nadi ki sahayak nadiya ki trick, mahi nadi ki sahayak nadiyon ki short tricks.