बनास नदी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी | Banas River GK in Hindi

बनास नदी GK in Hindi:-

बनास नदी का उद्गम : बनास नदी का उद्गम खमनोर की पहाड़ी कुंभलगढ़ से होता है .बनास नदी राजस्थान में पूर्ण बहाव की दृष्टि से सबसे लंबी नदी है, इसकी कुल लंबाई 512 किलोमीटर है। बनास नदी का जल ग्रहण क्षेत्र सर्वाधिक है। झाडोल सिंचाई परियोजना राजस्थान की बनास नदी पर स्थित है। 
बनास नदी के उपनाम : बनास नदी को वर्णाशा नदी, वशिष्टि नदी एवं वन की आशा आदि नामों से जाना जाता है। 
बनास नदी पर त्रिवेणी संगम : बनास नदी पर तीन त्रिवेणी संगम स्थित है। 
  • बीगोद (भीलवाड़ा) में मेनाल नदी, बनास नदी और बेड़च नदी मिलती है।
  • देवली के निकट बीसलपुर (टोंक) में डाई नदी, खारी नदी एवं बनास नदी मिलती है।
  • रामेश्वरम (सवाई माधोपुर) में चंबल नदी, बनास नदी और सीप नदी मिलती है।
बनास नदी की प्रमुख सहायक नदियां : बेड़च नदी, मेनाल नदी, मानसी नदी, कोठारी नदी, मोरेल नदी तथा खारी नदी। 
Tags : Banas River GK in Hindi, Banas river, banas river in hindi, banas nadi, banas dairy, banas river map, banas river sand, banas nadi ki sahayak nadiya trick, banas nadi ki lambai kitni hai, bnas nadi ki sahayak nadiya, banas nadi rajasthan, banas nadi tonk, banas nadi ki sahayak nadi/nadiyan.